अलीगढ़, जून 28 -- फर्स्ट यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस - अंडर 15 बालिका वर्ग में बनारस की अनोखी रही विजेता - अंडर 13 बालिका वर्ग में आगरा की पहल फाइनल विजेता - अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रयागराज की अनिष्का बनी विजेता - अंडर 11 बालक वर्ग में आर्यवीर गौतमबुद्ध नगर बने विजेता अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। फर्स्ट यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार को अंडर 11 से 15 तक बालक बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। बालिका वर्ग में वाराणसी, आगरा, लखनऊ, प्रयागराज और बालक वर्ग में गौतमबुद्ध नगर ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया। फर्स्ट यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में बालिका अंडर 11 से 15 तक का फाइनल मुकाबला एसवी कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेला गया। सब जूनियर बालिका वर्ग अंडर 15 में वाराणसी की अनोखी ने गाजियाबाद की अक्...