शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- निगोही, संवाददाता। वारहराना की विवादित जमीन पर दूसरे दिन भी पुलिस का पहरा रहा। दोनों पक्ष से कोई मौके पर नहीं आया। निगोही के वारहराना मोहल्ले में प्राचीन ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है। यहां निर्माण कार्य शुरू होने पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन को ट्यूट कर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद भी निर्माण कार्य बंद न होने से नाराज विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एसओ को ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में कहा था कि वाराहराना ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है। पास में तालाव है। कुछ लोग वाराहराना की जमीन पर निर्माण करा रहे हैं, जो अवैध है। इसको बंद कराकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देख प्रशासन सक्रिय हो गया। एसओ विजयपाल सिंह...