पटना, फरवरी 28 -- ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में शुक्रवार को वारसी ब्रदर्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वारसी ब्रदर्स ने काली काली जुल्फों तोसे नैना मिलाइके..., तुम्हें दिल लगी भूल जाना पड़ेगा सहित गीतों से माहौल बना दिया। इसके बाद तो एक के बाद एक कई मधुर और जोशीली कव्वाली से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम स्पिक मैके के सहयोग से हुआ। जिसका उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक विरासत को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है। कार्यक्रम की शुरुआत सीसीए प्रभारी डॉ. प्रीति सिंह की ओर से वारसी ब्रदर्स का औपचारिक परिचय देने से हुई। उन्होंने स्पिक मैके की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संगठन देशभर में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन इसलिए करता है ताकि युवा पीढ़ी भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को करीब से ...