मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसी नगर में शनिवार को पानी की पाइप लाइन फट गई। इससे हजारों की आबादी को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थानीय लोगों ने हैंडपंप के जरिए किसी तरह जरूरी काम निपटाए। कुछ लोगों के द्वारा बाजार से भी पानी मंगवाया गया। क्षेत्रीय पार्षद की सूचना पर रविवार का अवकाश होने के बाद भी जलकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने करीब दो घंटे की कवायद के बाद फाल्ट को ठीक करने की कार्रवाई की। दोपहर बाद घरों में पानी की आपूर्ति सुचारु हो सकी। इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। वारसी नगर पुल की ठोकर वाली गली नंबर तीन की शनिवार को पाइप लाइन फट गई थी। शाम को घरों में पानी नहीं पहुंचा तो त्राहि-त्राहि मचनी शुरू हो गई। मामले की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद इरम नाज और उनके भाई काशिफ त...