बांका, जुलाई 3 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। वारसावाद पंचायत गांव में नाले का समुचित व्यवस्था नहीं रहने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। खासकर बरसात के मौसम में सड़क पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे आवागमन प्रभावित हो जाता है। वारसावाद पंचायत अंतर्गत कुल 9 वार्ड है। जिसमें सिर्फ वारसावाद गांव में 6, 7, 8 एवं 9 चार वार्डों की विशाल आबादी है। ग्रामीणों ने बताया कि वारसावाद चौक समीप शिवनगर में हल्की बारिश में भी सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है। जबकि गांव के सरपंच घर के सामने मुख्य मार्ग रिमझिम बारिश में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि दशकों से नाला का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। बताया कि गांव में मुन्नर मेहतर से बेलिया मोड़ तक चार साल पूर्व करीब नौ लाख रुपए से एक तरफ नाला का निर्माण कार्य हुआ। लेकिन आध...