बांका, सितम्बर 14 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज के वारसावाद दुर्गा मंदिर में 1998 से धूमधाम से हो रही है पूजा अर्चना। शारदीय नवरात्र में दुर्गा सप्तशती पाठ से माहौल भक्तिमय बना रहता है। इस दौरान गांव के बुजुर्गो से लेकर छोटे - छोटे बच्चों में एकता और खुशी की लहर दौड़ पड़ती है। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भूषण यादव ने बताया कि गांव के सभी लोगों के सहयोग से दुर्गा मंदिर में पूजा-पाठ का खर्च किया जाता है। बताया कि इसके पूर्व ग्रामीणों को मां दुर्गा का दर्शन करने दूर जाना पड़ता था। गांव में शक्ति की देवी की स्थापना के लिए ग्रामीणों ने आपस में निर्णय लिया। इसके बाद विगत 28 वर्षों से श्रीश्री 108 दुर्गा मंदिर वारसावाद आस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है। मंदिर के सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि ग्...