बांका, जुलाई 20 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के वारसावाद पंचायत गांव में शनिवार की दोपहर बबुरिया बांध में पानी से भरे गड्डे में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक भोला यादव (85) फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के इकलौते पुत्र मुक्ति यादव ने रोते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजे पिताजी भोला यादव कुमारपुर बैंक से वृद्धा पेंशन लाने गए हुए थे। इसके दो घंटे के बाद अप्रिय घटना होने की सूचना मिली। वारसावाद के पूर्व मुखिया अशोक सिंह सहित अन्य ने बताया कि उक्त बुजुर्ग पेंशन लेकर अपना आवास लौट रहा था। जहां थकान मिटाने के लिए बांध समीप बबुल पेड़ की छाया में आराम करने लगा। पलक झपकते ही बुजुर्ग किसी तरह बांध से लुढ़ककर गहरी खाई में गि...