भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भागलपुर शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 51 के वारसलीगंज माघी काली स्थान लेन में लोग वर्षों से सड़क नाला, सफाई और जलजमाव की समस्या जूझते आ रहे हैं। बारिश और नाला का पानी माघी काली स्थान में प्रवेश कर जाता है। साथ ही इस दौरान सड़क पर चलने में परेशानी होती है। हिन्दुस्तान के अभियान बोले भागलपुर में वारसलीगंज माघी काली स्थान लेन की समस्या पर स्थानीय लोगों से संवाद कर जनसमस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसके बाद भागलपुर नगर निगम की महापौर और स्थानीय पार्षद ने भी इस इलाके की समस्याओं का समाधान जल्द होने का भरोसा दिया था। लेकिन अबतक जर्जर सड़क और नाला निर्माण के साथ जलजमाव की समस्या का निदान नहीं हो सका है। इसको लेकर स्थानीय निवासी चंद्रप्रकाश और नलिन कुमार सिंह ने बताया ...