भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर। शहर के दक्षिणी क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड 51 में वारसलीगंज रविदास टोला है। इस टोले में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं दिखता है। सड़क, पानी और नाला नहीं होने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। 20 दिन से प्याऊ खराब होने के चलते लोगों को दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता था। शनिवार की शाम को बोरिंग ठीक कराने का दावा पार्षद प्रतिनिधि कर रहे हैं। वारसलीगंज होकर गोराडीह की तरफ जाने वाली सड़क चलने लायक नहीं है। वारसलीगंज रविदास टोला में करीब 300 घर हैं। अधिकांश गरीब परिवार के लोग हैं। मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बौंसी पुल तीन के पूरब स्थित इस मोहल्ला के बाद गोराडीह प्रखंड का इलाका पड़ता है। सबसे खराब स्थिति सड़क और नाला की है। मोहल्ले की कई गलियों में चलने के लिए सड़क नहीं बनी है। मोहल्ले में बच्चों के पढ़ने के लि...