फिरोजाबाद, सितम्बर 22 -- रविवार को शिकोहाबाद पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया तो पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, लेकिन उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस एवं बाइक बरामद की है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां से सोमवार को बदमाश को जेल भेज दिया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश का नाम सूरजीत उर्फ सीटू पुत्र दाऊ दयाल निवासी नगला कन्हई थाना खैरगढ़ बताया। शातिर ने अपने भागे हुए साथी का नाम अजय निवासी फतेहपुर थाना शिकोहाबाद बताया। अजय की तलाश में पुलिस टीम द्वारा दबिशें दी जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...