आरा, नवम्बर 1 -- -भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से शुक्रवार की रात पकड़े गये दोनों भाई -दोनों भाइयों के घर में छिपा कर रखे गये दो देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में अवैध हथियारों की बरामदगी को जारी अभियान में पुलिस को एक फिर सफलता मिली है। इस बार चांदी थाने की पुलिस ने देसी तमंचे और कारतूस के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनमें चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी सुखलाल यादव के पुत्र राजेश कुमार और राकेश कुमार शामिल हैं। दोनों को शुक्रवार की रात इनके घर से गिरफ्तार किया गया। इनके घर से दो देसी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक राज की ओर से शनिवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया गया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि रतनपुर गांव निवासी सुखलाल याद...