गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- मोदीनगर। भरे बाजार में दुकान के अंदर घुसकर सर्राफ की हत्या के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मांग की कि आरोपी का एनकांउटर किया जाए। व्यापारियों ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी के सामने थाना पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। गोविन्दपुरी कॉलोनी में गुरुवार को हत्या होने के बाद व्यापारियों ने सभी बाजार बंद करा दिए। इसके बाद सैकड़ों व्यापारी घटनास्थल पर पहुंच गए। सुबह दस बजे व्यापारियों ने धरना शुरू कर दिया। इसी बीच धरनास्थल पर विधायक डॉ. मंजू शिवाच, नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद वैशाली भी पहुंच गए। वह भी व्यापारियों के साथ बैठ गए। विधायक ने फोन पर पुलिस कमिश्नर से बात कर मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही। व्यापारियों की मांग थी कि आरोपी अंकित गु...