आरा, नवम्बर 26 -- आरा। नगर थाने की पुलिस की ओर से बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों को बुधवार की शाम बिंद टोली इलाके से गिरफ्तार किये जाने की बात कही जा रही है। इन अपराधियों पास से देसी पिस्टल भी बरामद किया गया है। पुलिस चारों से पूछताछ कर घटना और हथियार के बारे में विस्तृत जानकारी ले रही है। इधर, सूत्रों के अनुसार चारों किसी को टपकाने के लिए अवैध हथियार लेकर जुटे थे। हालांकि वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस को भनक लग गई और चारों को दबोच लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...