सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- बाजपट्टी। किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से हनुमान मंदिर बाजपट्टी तेली टोला के समीप बांध पर एकत्रित दो बदमाश पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित दो मोबाइल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बदमाश की पहचान महुआईन निवासी कुमार प्रसाद उर्फ मुन्ना मिश्र के पुत्र पृथ्वी राज और बाजपट्टी वार्ड 11 निवासी छोटेलाल पासवान के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल ने बताया कि बुधवार की शाम करीब पौने आठ बजे उक्त स्थल पर बदमाशों के जमा होने की मिली गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी की गई। पुलिस गाड़ी को देखते ही दोनों बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस बल की सहायता से दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान पृथ्वीराज के पास से पिस...