नई दिल्ली, जून 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले की फर्श बाजार पुलिस ने स्नैचिंग की एक वारदात के 40 दिन बाद दो आरोपियों को ढूंढ निकाला। उसके साथ ही पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नेहा यादव ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदातों में इस्तेमाल स्कूटी व सात मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं। बदमाशों की पहचान मोहम्मद रिजवान व अर्श उर्फ रितिक जैन और रिसीवर नौशाद के रूप में हुई है। पुलिस इनसे पूछताछ करके इनके गिरोह व नेटवर्क के अन्य लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, गत 29 अप्रैल को फर्श बाजार थाने में घर लौट रहे शख्स के साथ मोबाइल फोन के स्नैचिंग की सूचना मिली। वारदात को जल बोर्ड कार्यालय, विश्वास नगर के पास नाले की ओर अंजाम दिया गया था। तत्क...