जौनपुर, जुलाई 13 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गौसपुर बाजार के पास शनिवार की रात बाइक सवार युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिए जाने के मामले में पुलिस ने घटना से एक घंटे के भीतर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर कुछ देर बाद दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया। गिरफ्तार पिता पुत्र सहित तीनों आरोपियों को आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चलान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस की इस सक्रियता से आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। शेखपुर सुतौली गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष यादव पुत्र जयनाथ शनिवार की शाम लगभग सात बजे घर पंपिंग सेट के लिए डीजल खरीदने खुटहन जा रहा था। गौसपुर बाजार के पास सड़क की पटरी पर चंद्रभान यादव इनका पुत्र सुरेन्द्र उर्फ सुक्खू और शैलेश यादव निवासी गण गौसपुर खड़े थे। मार्ग पर इकट्ठा बारिश...