सहारनपुर, नवम्बर 8 -- भाजपा के अंबेहटा मंडल उपाध्यक्ष धर्म सिंह कोरी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने आठ घंटे बाद भी पुलिस द्वारा किसी भी नतीजे पर न पहुंचने से क्षुब्ध होकर सहारनपुर-गंगोह मार्ग को जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे नकुड़ एसडीएम सुरेंद्र कुमार और सीओ अशोक कुमार सिसौदिया ने जल्द खुलासे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पोस्टमार्टम के बाद धर्म सिंह कोरी का शव पहुंचने के बाद गांव में भाजपा नेताओं के साथ-साथ आसपास के देहात के लोगों का लगा जमावड़ा लग गया। हर कोई पुलिस अधिकारियों से हत्या आरोपियों को जल्द पकड़ने मांग करता हुआ नजर आया। जैसे ही धर्म सिंह कोरी का शव गांव में पहुंचा तो हजारों की संख्या में लोग उनके आवास पर एकत्र हो गए। धर्म सिंह की कोरी की मौत से गांव में भी मातम पसरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...