आरा, नवम्बर 15 -- -कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव से शनिवार को पकड़े गए चारों बदमाश -गिरफ्तार बदमाशों के पास से देसी कट्टा, छह कारतूस, सात खोखे बरामद आरा/बड़हरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कृष्णगढ़ थाने की पुलिस ने आपराधिक घटना की साजिश करते चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। चारों को शनिवार को पकड़ी गांव से पकड़ गया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, छह कारतूस और सात खोखे बरामद किए गए हैं। तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में उसी गांव के विशाल यादव और सोनू कुमार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार विशाल यादव का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर केस दर्ज हैं। पिछले महीने गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारी साथ गांव में हत्या के एक मामले में उसकी तलाश थी। ...