बुलंदशहर, अगस्त 2 -- क्षेत्र के गांव दौलताबाद में शुक्रवार रात पूर्व ग्राम प्रधान की कच्छा बनियानधारी दो बदमाशों ने कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पैदल ही फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल और खाली खोखा बरामद किया है। वारदात के वक्त पूर्व प्रधान तहेरे भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। गांव दौलताबाद निवासी संजय चौधरी (52 वर्ष) पुत्र बिजेंद्र चौधरी पूर्व प्रधान थे। गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के बराबर में घर है। शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे गांव से तहेरे भाई जितेंद्र चौधरी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के बाहरी छोर पर बने तालाब के पास पहुंचे, तभी पहले से घ...