बुलंदशहर, जून 23 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जालखेड़ा में नाली में गोबर बहाने के विवाद के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे एक वृद्ध को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिला अस्पताल से घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। देहात पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को गांव जालखेड़ा निवासी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उनके ताऊ के पुत्र वीरेंद्र एवं उसके परिवारीजनों द्वारा नाली में गोबर बहाया जाता है। नाली में गोबर बहने से उनके घर के आगे गंदगी बनी रहती है। कई बार उनके द्वारा आरोपी पक्ष से गोबर आदि बहाने से मना किया गया, जिस पर आरोपी पक्ष उनसे रंजिश मानने लगे। आरोप है कि रविवार सुबह को नाली में गोबर बहाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसके चलते आरोपी वीरेंद...