सहारनपुर, अगस्त 27 -- थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव मल्हीपुर में लगे गोगा म्हाड़ी मेले में दर्शन करने गए 30 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मेले में इस तरह युवक पर चाकू से हमला होता देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने खुलासे के लिये टीमों का गठन किया गया है, लेकिन खुलासा नहीं हो सका है। गांव मल्हीपुर निवासी सुनील पुत्र धर्मपाल ने कोतवाली रामपुर मनिहारान में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई कंवरसेन (30 वर्ष) पुत्र धर्मपाल मंगलवार देर रात गांव में गोगा म्हाड़ी मेले में गया था। जहां उसे किसी अज्ञात युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पर एकत्र ग्रामीण और परिजनों ने गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस के आला अफसर मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। प...