पीलीभीत, जून 1 -- पीलीभीत,संवाददाता। दहेज न देने पर विवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। मायके में रह रही विवाहिता ने जब न्यायालय में भरण-पोषण का मुकदमा डाला तो कोर्ट में हाजिर न होने पर पति का वारंट जारी हो गया। इससे नाराज होकर मायके में रह रही विवाहिता के साथ ससुरालियों ने मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना गजरौला क्षेत्र के अमखेड़ा निवासी संतोषी देवी पुत्री स्वर्गीय दुर्गाप्रसाद ने एसपी के आदेश पर थाना गजरौला में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें कहा गया कि उसका विवाह 2015 में सूरजपाल निवासी ग्राम रमनगरिया थाना गजरौला से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से पति के अलावा ससुर बेचेंलाल, सास गीता देवी, देवर सोनू अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। सितंबर 2016...