जहानाबाद, जनवरी 28 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सदस्य राजस्व पर्षद के द्वारा नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में प्रगति लाने के लिए 27 जनवरी से 01 फरवरी तक वारंट सप्ताह आरम्भ करने की घोषणा की गई है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन बॉडी वारंट व डिस्ट्रेस वारंट कार्यान्वयन की सूचना प्राप्त कर समेकित किया जाना है। इस अभियान के तहत सघन अभियान चलाकर लंबित नीलाम वादों का त्वरित गति से निष्पादन किया जाना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम अलंकृता पांडेय ने लंबित बॉडी वारंट व डिस्ट्रेस वारंट के निष्पादन के लिए सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन बॉडी वारंट कार्यान्वयन की सूचना प्राप्त करते हुए जिला नीलाम शाखा को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं। इस वारंट सप्ताह का उद्देश्य है कि लोग नीलाम वादों क...