जहानाबाद, जनवरी 31 -- करपी, निज संवाददाता दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक सुमंत कुमार ने बैंक के लोनधारकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द बैंक में जाकर समझौता कर ले अन्यथा वारंट निर्गत होने के बाद ब्याज सहित ऋण की राशि वसूल की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी अरवल जिले में नीलाम शाखा वारंट सप्ताह मन रहा है। जो भी लोग बैंक से लोन लिए हैं वह अपना लोन चुकता कर दें, अन्यथा बैंक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला नीलाम शाखा के द्वारा निर्गत सभी वारंटी को विभिन्न थानों के सहयोग से गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्हें ब्याज सहित बैंक का ऋण चुकता करने के बाद रिहा कर दिया गया। बैंक ऋणियो के लिए अंतिम मौका है कि बैंक में आकर समझौता कर ले और अपना खाता बंद कर ले, अन्यथा बैंक के द्वारा वारंट निर्ग...