अमरोहा, दिसम्बर 3 -- वारंट तामील कराने गई सैदनगली थाने की पुलिस टीम पर सोमवार शाम आरोपी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और मारपीट के दौरान उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए। सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त फोर्स ने हालात संभालकर टीम को सुरक्षित निकाला। छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपनिरीक्षक सतेंद्र नागर के अनुसार वह सिपाही सुमित त्यागी, रोहित कुमार और महिला सिपाही वर्षा रानी के साथ गांव हरियाना निवासी राजू पुत्र फकीरा उर्फ फकीरचंद के घर वारंट तामील कराने पहुंचे थे। अदालत द्वारा जारी भरण-पोषण वसूली वारंट की जानकारी देते हुए 4,62,000 रुपये जमा करने को कहा गया, तो राजू और परिजन भड़क उठे। आरोप है कि राजू, उसके भाई सोनू, पिता फकीरचंद, मां शांति उर्फ संतोष देवी, बहन भ...