बुलंदशहर, जुलाई 15 -- खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माधोगढ़ में धोखाधड़ी के एक मामले में दिल्ली के थाना हौजखास से भगोड़ा चल रहे युवक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर परिवार और ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस बीच आरोपी युवक भाग गया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दिल्ली के थाना हौजखास से दो हेड कांस्टेबल हरकेश और कुलदीप आरोपी सुबोध निवासी माधोगढ़ को स्थायी वारंट तामील कराने के लिए खानपुर थाने की पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे थे। वारंट तामील कराने के दौरान सुबोध व उसके परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस पर हमले की सूचना पर क्षेत्र के अन्य थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले सुबोध व उसके परिजन फरार हो गए। हौज खास थ...