मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 12 की पुलिस शनिवार को चेक बाउंस के केस में वारंट तामिला कराने के लिए शहर पहुंची। यहां नगर थाने की पुलिस के सहयोग से इस्लामपुर के कारोबारी खुर्शीद आलम के यहां वारंट तामिला कराया। इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट गयी। नगर पुलिस ने बताया कि टीम वारंट तामिला कराने आई थी। कार्रवाई के बाद वापस लौट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...