मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा और ब्लॉक अध्यक्ष फहीम अहमद के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिले। एक निजी मुकदमे को लेकर कहा कि बिलारी के मोहल्ला ऋषिपुरम का रहने वाले एक व्यक्ति के वारंट होने के बावजूद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है, जबकि अन्य व्यक्ति को प्रार्थना पत्र के आधार पर ही गिरफ्तार कर लिया जाता है। यह दोहरा रवैया किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ हो रहा है, जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके अलावा क्षेत्र में खनन को लेकर भी शिकायत की गई, किसानों ने कहा कि गन्ना मिल के द्वारा मानक से अधिक भार वाले वाहन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इन वाहनों से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है ,जल्द इन पर कार्यवाही की मांग उठाई गई।

हिंदी ह...