बिहारशरीफ, जून 25 -- वारंट के निष्पादन में तेजी लाने का आदेश शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बुधवार को जिला के सभी थानों के नोडल अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में वारंट, कुर्की, इश्तेहार चस्पा किये जाने के मामले की समीक्षा की गई। जिन थानों में वारंट के निष्पादन में कमी देखी गई, वहां के नोडल अफसरों को एसपी ने फटकार लगाई। एसपी ने सभी से वारंट और कुर्की के मामले के निपटारे में तेजी लाने को कहा है। एसपी कार्यालय में हुई बैठक में सभी नोडल अफसरों एवं पुलिस के वरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...