कन्नौज, दिसम्बर 9 -- विशुनगढ़, संवाददाता। जिला मैनपुरी कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर विशुनगढ़ पुलिस ने पूर्व जेल विजिटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया। विशुनगढ़ थाना प्रभारी भागमल सिंह ने बताया कि अपर सिविल जज न्यायालय मैनपुरी द्वारा जारी वारंट के आधार पर छछौनापुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह व नरेंद्र सिंह उर्फ धनलाख को उपनिरीक्षक हरेकृष्ण ने पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत किया। मालूम हो कि छछौनापुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह यादव पूर्व में जेल विजिटर भी रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...