आगरा, सितम्बर 24 -- गवाह पर वारंट की तामील न कराना दरोगा को भारी पड़ गया। अपर जिला जज महेश चंद वर्मा ने थाना हरीपर्वत में तैनात दरोगा सूर्य नरायन मिश्रा के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत परिवाद दर्ज कराने के आदेश दिए। अदालत में राज्य बनाम ललितेश बघेल एवं अन्य के विरुद्ध मामला लंबित है। इस मामले में दरोगा संजीव कुमार तोमर की गवाही होनी है। अदालत द्वारा अनेक आदेश पारित करने के बाद भी गवाही देने के लिए दरोगा के कोर्ट में हाजिर न होने पर उसके विरुद्ध नोटिस एवं गैर जमानतीय वारंट जारी कर उसकी तामील कराने के आदेश थानाध्यक्ष हरीपर्वत को दिए। थाने के दरोगा सूर्य नरायन मिश्रा द्वारा अदालत को अवगत कराया कि सरकारी कार्य एवं जनकपुरी आयोजन में अत्याधिक व्यस्तता के कारण उक्त नोटिस एवं गैर जमानतीय वारंट की तामील कराना संभव नहीं हो पाया। मामले में अग्रिम ता...