भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विशेष समकालीन अभियान के दौरान निष्पादित किए गए वारंट की सही रिपोर्ट दी या वरीय अधिकारी को अंधेरे में रखा। अब इसकी सघन जांच होगी। रेंज आईजी विवेक कुमार ने तीनों जिलों में 15 जून तक लंबित समन, वारंट, इश्तेहार व कुर्की के निष्पादन का निर्देश दिया था। इसके बावजूद ज्यादातर थानों में वारंट लंबित दिख रहा। इसके बाद आईजी ने वारंट के निष्पादन के लिए अंतिम मौका के तौर पर 24 से 26 जून तक विशेष समकालीन चलाने को कहा। इस दौरान निष्पादित किए गए वारंट का मिलान तीनों जिलों के थाना के वारंट पंजी व भागलपुर एसएसपी, बांका व नवगछिया के एसपी कार्यालय के वारंट पंजी से किया जाएगा। आईजी कार्यालय में इसका मिलान किया जाएगा। संबंधित थानेदार व अभियोजन कार्यालय के एक पदाधिकारी आईजी कार्यालय में मिलान के लिए पहुंचेंगे। मिलान में...