हापुड़, अप्रैल 19 -- हवालात के अंदर बंद वारंटी अपने बनियान का फंदा गले में डालकर खुदकुशी करने का प्रयास करने लगा, परंतु पहरे पर तैनात सिपाही ने नजर पड़ते ही उसे दबोच लिया और हाथ से बनियान छीनकर हवालात के बाहर निकाल लिया। बहादुरगढ़ थाने में वारंटी द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने की घटना होने से पुलिस में हडक़ंप मच गया। क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर के शनि कुमार को अदालत से जारी हुए वारंट के आधार पर पुलिस दबोच लाई थी। जिसे हवालात में बंद करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान हवालात में पहले ही पांच अन्य आरोपी बंद किए हुए थे। वारंटी शनि ने खुद को नुकसान पहुंचाने की नीयत से अपनी बनियान उतार ली, जिसका फंदा बनाकर गले में डालते हुए खुदकुशी करने का प्रयास करने लगा, परंतु भाग्यवश पहरे पर तैनात सिपाही की नजर उस पर पड़ गई। जिसने आन...