भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बैंक लोन मामले में कोर्ट से निर्गत नीलाम पत्रवाद के वारंटी को हिरासत में 40 घंटे रखने के बाद छोड़ दिए जाने के आरोप में बांका जिले के अमरपुर थाना में पदस्थापित दारोगा विक्की कुमार को रेंज आईजी विवेक कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से मिली जांच के आलोक में दारोगा पर लगे आरोप सत्य पाए गए। जिसके बाद आईजी ने कार्रवाई की है। दारोगा के इस कृत्य को मनमानेपन, स्वेच्छाचारिता और कर्तव्यहीनता को दर्शाने वाला बताया गया है। वारंटी को कोर्ट में उपस्थित कराने की जगह बैंक मैनेजर को सौंप दिया पुलिस मुख्यालय को इस बात की शिकायत मिली थी कि नीलाम पत्रवाद के वारंटी अमरपुर सलेमपुर के रहने वाले प्रयाग साह को पुलिस ने 10 जुलाई 2024 की शाम गिरफ्तार किया था। इसको लेकर स्टेशन डायरी अंकित की गई। गिरफ...