समस्तीपुर, दिसम्बर 7 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के पतैलिया में एक न्यायालय वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस ने न सिर्फ न्यायालय वारंटी को पकड़ा है, बल्कि छापेमारी के क्रम में उसके घर से देसी शराब भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि न्यायालय वारंटी गांव का ही स्व. भुवनेश्वर साह का पुत्र मनोज साह है। पुलिस ने इसके घर से 19.5 लीटर देसी (चुलाई शराब) बरामद की है। कहा कि उक्त न्यायालय वारंटी के खिलाफ अलग से एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...