अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर कुरमौल में एक वारंटी को पकड़ कर ला रही पुलिस टीम पर वारंटी के परिजनों ने हमला कर दिया। परिजनों ने पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई करते उनकी वर्दी, नेमप्लेट, बैज और स्टार तोड़ दिए। साथ ही पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने पर पुलिस कर्मियों की जान बची। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। स्वतंत्रता दिवस की रात्रि करीब आठ बजे टांडा कोतवाली के उपनिरीक्षक अजीत कुमार चौधरी हमराही दीवान राजेन्द्र प्रसाद व महिला सिपाही आरती पांडेय के साथ सरकारी गाड़ी यूपी 45 जी 0186 से क्षेत्र भ्रमण करते हुए उपनिरीक्षक आलोक शुक्ल, सिपाही पिंटू कुमार व अमित मौर्य को साथ लेकर शाहपुर कुरमौल निवासी रामदौर यादव पुत्र महा...