धनबाद, फरवरी 15 -- झरिया, प्रतिनिधि। समकालीन अभियान के तहत झरिया पुलिस वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार की रात सिंह नगर भूली क्वार्टर राजेश राम उर्फ राजेश पासवान के घर पर छापेमारी की गई। राजेश राम ने पुलिस से ही धक्का-मुक्की करने लगे। पुलिस ने किसी तरह राजेश को पकड़कर थाना ले आई। राजेश पासवान के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया। वहीं सूराटांड से गिरफ्तार विक्की रवानी व राजेश पासवान को पूछताछ के बाद धनबाद जेल भेज दिया है। राजेश पासवान के विरुद्ध झरिया थाना में पहले से ही मारपीट, सड़क जाम सहित अन्य कई मामले दर्ज है। इस मामले में झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस पुराने वारंटी को खिलाफ अभियान चला कर गिरफ्तारी कर रही है। वहीं जब सिंह नगर स्थित वारंटी राजेश राम के घर पुलिस पहुंचा तो राजेश राम पुलिस से ह...