देवघर, जून 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना अंतर्गत आमगाछी गांव में मंगलवार मध्य रात्रि में वारंटी की गिरफ्तारी के लिए सीमावर्ती बिहार के बांका जिले के आनंदपुर थाना की पुलिस गांव में छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी के क्रम में वारंटी की गिरफ्तारी के दौरान आरोपी समेत गांव के लोगों ने अचानक पुलिस पर हमला बोल दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। हमले के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, हालांकि समय रहते देवघर पुलिस की कार्रवाई से हालात काबू में आ गया। मामले की जानकारी मिलते ही नगर, मोहनपुर, कुंडा एवं रिखिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से घायल पुलिसकर्मियों को छुड़ाया। उसके बाद घायल जवानों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पूरी घटना की सूचना आनंदपुर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर ड...