कुशीनगर, मई 26 -- पडरौना। पडरौना कोतवाली में तैनात एक दरोगा पुलिस कर्मियों के साथ रविवार को एक वारंटी को पकड़ने के लिए कसया थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे थे। वारंटी के गांव पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि वारंटी की मौत बहुत पहले हो गई है। पडरौना कोतवाली पुलिस कसया थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी वारंटी मनोज को पकड़ने के लिए अपर जिला सत्र न्यायाधीश एफटीसी के निर्देश पर पहुंची थी। वहां पर पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी होने पर पडरौना कोतवाली की पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। यह पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। इस संबंध में कोतवाल रवि कुमार राय ने बताया कि पुलिस को वारंटी को गिरफ्तार करने का अधिकार है। विवेचकों के वापसी के बाद रजिस्टर में दर्ज होने पर इसके बारे में पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...