मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- मोरना।ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जड़वड़ में वारंटी को पकडने पहुंची पुलिस टीम के साथ वारंटी व उसके परिवार के लोगों ने धक्का मुक्की व हाथापाई कर दी। पुलिस वारंटी को पकडकर गाडी में बैठने लगी तो पुलिस की गाडी पर पथराव कर दिया। मौके पर ग्रामीणों की भीड एकत्रित हो गयी। हमले में दो दरोगा व एक हैड कांस्टेबिल घायल हो गए। पुलिस किसी तरह वारंटी को पकडकर थाने पर ले आयी। पुलिस ने वारंटी व उसके परिवार के लोगों पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। गांव जड़वड़ में स्थित अम्बेडकर भवन के पास रहने वाले ओम प्रकाश का मारपीट के मुकदमे में वारंट न्यायालय से जारी हुआ था। ककरौली पुलिस सोमवार को वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए गांव में गयी थी। ककरौली पुलिस ने वारंटी को पकडकर ले जाने लगी तभी उसकी पत्नी बबली, बेटी मानसी व बॉबी ने विरोध करते...