समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- समस्तीपुर। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आधे दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया ओर वारंटी को भी पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। इस दौरान मुसरीघरारी थाने के एएसआई यदुवंश सिंह जख्मी हो गये। जख्मी एएसआई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देर रात करीब साढ़े बारह बजे के आसपास की बतायी गयी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि मुसरीघरारी थाने की पुलिस टीम सोमवार की देर रात करीब साढ़े बारह बजे मोरवा राय टोल में वारंटी विरेंद्र शर्मा के पुत्र सोनू शर्मा को गिरफ्तार करने पहुंची थी। वहां पहुंचने के बाद वारंटी को गिरफ्तार करते ही आक्रोशित लोगों से पुलिस के साथ विवाद शुरू हो गया। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और लाठी-डंडा चलाने लगे। जिसमें पुलिस कर्मी इधर-उधर भागने...