मुंगेर, अगस्त 5 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। रविवार की रात टेटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकारी गांव निवासी वारंटी जयराम मंडल को गिरफ्तार करने गई टेटिया पलिस पर जयराम मंडल ने हमला कर दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। हालांकि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जयराम मंडल को गिरफ्तार कर थाना ले आई। तत्पश्चात पीटीसी सुनील बैठा ने थाना में आवेदन दिया जिसमें बताया है कि वारंटी जयराम मंडल को गिरफ्तार करने टेटिया पुलिस रविवार की शाम 7: 15 के करीब तिलकारी गांव पहुंची। उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तभी उसने पुलिस शशि भूषण से राइफल छीनने का प्रयास करने लगा जिसे देख सिपाही अमन एवं रमन ने बचाव की कोशिश की। जिसमें दोनों को जख्मी कर दिया गया, यह देख सिपाही राजेश, मंतोष और मैं भी दौड़ा इस बीच उसने राजेश एवं मंतोष की भी उंगली मरोड़ दी एवं मेरी वर...