मेरठ, अक्टूबर 13 -- मुंडाली। वारंटी पकड़ो, जेल भेजो अभियान के तहत पुलिस ने आड़ गांव से एक वारंटी को पकड़कर जेल भेज दिया। वहीं, जिसौरा में वारंटी उठाने के दौरान परिजनों ने विरोध कर दिया। पुलिस की वारंटी के परिजनों से कहासुनी भी हुई। थाना क्षेत्र के आड़ गांव से रविवार को जुल्फकार पुत्र ताज मोहम्मद को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक जुल्फकार पर कई मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ वांरट जारी हुए थे। वहीं, पुलिस ने जिसौरा गांव में देर शाम एक वारंटी को पकड़ने के लिए दबिश दी जिससे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने दबिश का विरोध किया। इस बीच पुलिस की परिजनों से कहासुनी भी हुई। बता दें कि जिसौरा में स्टोर संचालक माहिर हत्याकांड का अभी खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, पिछले कई दिनों से माहिर का चचेरा भाई सरताज लापता है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग...