मैनपुरी, जुलाई 22 -- एसपी गणेश प्रसाद साहा मंगलवार को भोगांव कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने थाने में तैयार की जा रही आरक्षियों की बैरक का निरीक्षण किया, अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा। साथ ही साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस कड़ी नजर रखे। वारंटियों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया जाए। साथ ही फरार अभियुक्तों की तलाश कर उन्हें जेल भेज जाए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय से दर्ज मामले व उन पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल की। अपराध संबंधी अन्य अभिलेख जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवाला, बैरक, कार्यालय परिसर व महिला हेल्प डेस्...