बरेली, जून 11 -- आंवला। पीएम मोदी की वायो श्रीयोजना के तहत लोगों के लिए 26 लाख के सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसके लिए 324 लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा दिए हैं। इन उपकरणों में सिलिकॉन फोम तकिया 236, नी ब्रेस 642, लेंबोसैक्राल बेल्ट 322, स्पाइनल सपोर्ट 1, बैसाखी छोटी दो, बैसाखी बड़ी चार, टेट्रापौड आठ, समायोजक छड़ी 253, चेयर स्टूल कमोड सहित 206,फोल्डिंग व्हील चेयर 35, फोल्डिंग वॉकर 20, छड़ी सेट सहित 39 व कान की मशीन 162 है। एसडीएम एनराम तथा डॉक्टर संजय सक्सेना ने बताया कि जिन लोगों ने अपना परीक्षण करा लिया था। उनके लिए 16 जून को तहसील सभागार में सुबह 10 बजे से उपकरण वितरण किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...