बगहा, दिसम्बर 18 -- मझौलिया, एक प्रतिनिधि शुगर इंडस्ट्रीज मझौलिया में गन्ना विभाग में कार्यरत विकास चंद्र उर्फ राजू श्रीवास्तव के पुत्र आयुष राज ने 09 वें प्रयास में भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर पठानकोट में योगदान किया है।चित्रांस परिवार में इस बावत बड़ी खुशी है।उसकी सफलता पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।आयुष बताता है कि यूपीएससी की कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज 2023 में उसका चयन हुआ था।आल इंडिया में नौवां रैंक उसे मिला था।दो साल की ट्रेनिंग के बाद वायु सेना एकेडमी हैदराबाद में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में फ्लाइंग ऑफिसर का पद प्राप्त किया।बताते चले कि आयुष एजी मिशन बेतिया से दसवीं पास किया।पटना साइंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।बर्तमान में वायु सेना में उड़ान भर रहा है।आयुष अपनी सफ़लता का श्रेय अपने पिता विकास चंद्र और माता बबिता चंद्रा को...