मोतिहारी, जून 17 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। प्रखंड के कमाल पिपरा पंचायत के बनकटवा गांव निवासी अमित उपाध्याय एवं रंजीता उपाध्याय के पुत्र आदत्यि उपाध्याय ने वायु सेना अकादमी हैदराबाद से पास आउट होकर वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने परिवार,गांव,प्रखंड व जिले का नाम रौशन किया है। 14 जून को वायु सेना अकादमी के दीक्षांत समारोह में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह के द्वारा बेस्ट इन फ्लाइंग सम्मान से सम्मानित कर आदत्यि को फ्लाइंग ऑफिसर रैंक प्रदान की गई। आदत्यि ने 2021 के एनडीए की परीक्षा पास कर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 146 वें कोर्स में दाखिला लिया था। तीन साल की कठिन प्रशक्षिण के बाद 2024 में इन्हें वायुसेना में पायलट के प्रशक्षिण के लिए वायु सेना अकादमी हैदराबाद भेजा गया। जहां छह माह के बेसिक ट्रेनिंग के बाद फाइटर पायलट प्रशक्...