कौशाम्बी, जून 8 -- पूरामुफ्ती थाने के बमरौली वायु सेना परिसर में घुसकर काण्ड वर्क्स इंजीनियर की हत्या के मामले में वारंट अफसर एड्ज्यूटेन्ट की तहरीर पर पुलिस ने चार घुसपैठियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लगभग दो महीना पहले आरोपियों ने एयर फोर्स परिसर में घुसकर कमाण्ड वर्क्स इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रयागराज के वायुसेना स्टेशन मध्य वायु कमान मुख्यालय बम्हरौली परिसर में कमाण्ड वर्क्स इंजीनियर एसएन मिश्रा सरकारी आवास संख्या पी 649/01 में परिवार सहित रहते थे। दिनांक 13 और 14 मार्च 2025 के मध्य रात्रि में दो व्यक्ति उनके आवास पर जाकर उनके दरवाजे को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था। आवाज सुनकर एसएन मिश्रा उठ गए और शोरगुल किया तो दोनों बदमाश भाग निकले थे। इस घटना की जानकारी एसएन मिश्रा ने वायुसेना प्रशासन को दी थी। वायुसेना द्वा...