छपरा, अप्रैल 22 -- छपरा, एक संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर वायु सेना के सूर्य किरण व आकाश गंगा का 23 अप्रैल सारणवासी गवाह बनेंगे । पटना के गंगा पथ पर आयोजित कार्यक्रम में सारण से हजारों लोग शामिल होंगे। सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल से सारण के लोगों में इसको लेकर उत्सुकता है। बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव शौर्य दिवस के रूप में जिले के विभिन्न जगहों पर बुधवार को मनाया जाएगा।1857 के भारतीय संग्राम के प्रमुख नेता बाबू वीर कुंवर सिंह को पहली बार भारतीय वायुसेना के द्वारा आकाश से उनकी तस्वीरों के साथ सलामी दी जायेगी। इस अद्भुत नजारा का गवाह वहां कार्यक्रम में उपस्थित लोग बनेंगे। सारण के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उनके संसदीय क्षेत्र के अलावा हाजीपुर, वैशाली, सीवान, गोपालगं...