गढ़वा, नवम्बर 18 -- गढ़वा। जिला मुख्यालय के सहिजना मोहल्ला निवासी सह भारतीय वायु सेना के अधिकारी दीपेश कुमार दूबे के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने 40 हजार रुपये नगद, छोटे-छोटे सोन व चांदी के आभूषण समेत दो लाख की रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। उक्त संबंध में दीपेश की मां उषा देवी ने सदर थाने में आवेदन देकर सामान बरामद करने व सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। दीपेश वर्तमान में अंबाला में कार्यरत हैं। उनकी मां उषा देवी सहिजना स्थित घर में रहती थीं। वह घर में ताला बंद कर 14 नवंबर को डालटनगंज गई थीं। 17 नवंबर शाम जब वह देवर गौरी शंकर दूबे के साथ वापस लौटी तो देखी की मेन गेट का ताला बंद ही है लेकिन घर के चार कमरों का ताला टूटा पड़ा है। ट्रंक, आलमीरा व दीवान पलंग का सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के तीन कमरा व फर्स्ट फ्लोर के एक कमरा ...